अभिनेता जॉय मुखर्जी का निधन
मुंबई, 9 मार्च,2012, शुक्रवार को बॉलीवुड के पुराने समय के लोकप्रिय अभिनेता जॉय मुखर्जी का स्थानीय अस्पताल में निधन हो गया.
जॉय मुखर्जी को सोमवार की सुबह करीब साढ़े १० बजे उनकी हालत बिगड़ने पर लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जॉय ने 1960 बॉलीवुड में पहली बार ‘लव इन शिमला’ में काम किया था और इसके बाद ‘लव इन टोकियो, शागिर्द, बहु बेटी, जिद्दी, फिर वही दिल लाया हूं, एक मुसाफिर एक हसीना, पुरस्कार, इशारा और हम हिन्दुस्तानी जैसी फिल्मों में काम किया.
जॉय ने बाद में एक निर्माता के रूप में ‘लव इन बॉम्बे, छलिया बाबू, ‘सांझ की बेला’ और ‘उम्मीद’ जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया था.
No comments:
Post a Comment