जॉन अब्राहम होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘विक्की डोनर’ का फर्स्ट लुक हुआ लौंच
मुंबई,7 मार्च,सिनेमैक्स,वर्सोवा में अभिनेता जॉन अब्राहम के होम प्रोडक्शन ‘जॉन अब्राहम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही पहली फिल्म ‘विक्की डोनर’ का फर्स्ट लुक लौंच किया गया.जहाँ मौजूद थे एक्टर – प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम, इरोस कंपनी के सुनील लूला,डायरेक्टर सुजीत सरकार, फिल्म के नायक और जानेमाने एंकर आयुष्मान खुराना,अभिनेत्री यमी गौतम और फिल्म में डॉक्टर का किरदार निभा रहे अनु कपूर.फर्स्ट लुक लौंच के साथ ही फिल्म का पहला ट्रेलर दिखाया गया जिसे देखने के बाद वहां मौजूद मीडिया टीम ने वंस मोर की आवाज लगा दी, और उनकी यह डिमांड पूरी भी की गयी. अब एक्टर से प्रोड्यूसर बन चुके जॉन अब्राहम ने यह बताया कि ‘विक्की डोनर’ एक कॉमेडी फिल्म है जो स्पर्म डोनेशन पर आधारित है.जब जॉन से पूछा गया कि आपकी एक्टिंग की गाड़ी ठीक-ठाक चल रही थी तो फिर अभी इतनी जल्दी प्रोड्यूसर बनने की क्या जल्दी रही ?, तो इसपर जॉन ने कहा कि ” दरअसल जब मेरे पास ये स्क्रिप्ट लायी गयी तो मुझे वह इस कदर पसंद आई कि मैं अपने को रोक न पाया और मुझे लगा खुद का प्रोडक्शन शुरू करने के लिए इससे बढ़िया फिल्म मुझे शायद नहीं मिलेगी, और फिर सुजीत से सलाह-मशविरा करने के बाद मैंने अपने प्रोडक्शन के बैनर तले ‘विक्की डोनर’ को लौंच करने का मन बना लिया.” वहीँ सुजीत सरकार ने बताया कि इस फिल्म से कई लोग अपना कैरियर शुरू कर रहे हैं. जॉन पहली बार इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनेवाली लेखिका की भी यह पहली फिल्म है, आयुष्मान और यमी गौतम की भी यह पहली फिल्म है.” आयुष्मान ने अपने किरदार और फिल्म की स्टोरी के बारे में बताया कि वे यानी की विक्की दिल्ली का रहनेवाला है, वो क्रिकेट प्लयेर है लेकिन उसका साइड बिजनेस है स्पर्म डोनेट करना.”
जॉन अब्राहम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ” अपने खुद के बैनर की फिल्म में उनके एक्टिंग न करने की वजह कोई खास नहीं है, दरअसल स्क्रिप्ट के अनुसार विक्की के किरदार के लिए सुजीत को एक नया और फ्रेस चेहरा चाहिए था जो की आयुष्मान के रूप में उन्हें मिल गया.” जॉन ने यह भी बताया की भले ही हमने कॉमेडी फिल्म बनायीं है लेकिन स्पर्म डोनेशन एक सीरियस मैटर है और आपको मैं बता दूँ कि आज बड़े-बड़े बिजनेसमैन, मिलिट्री मैन , स्पोर्ट्स मैन भी गंभीरता से अपना स्पर्म डोनेट करते हैं. मैंने भी स्पर्म डोनेट किया है. और सिर्फ पैसे के लिए ही नहीं बल्कि समाज की भलाई के लिए हम सबको भी स्पर्म डोनेट करना चाहिए.” आखिर में फिल्म के डॉक्टर चड्डा यानी अनु कपूर ने अपने तथास्तु डायलौग के साथ यह कहा कि “अगर आप भी बेहतर स्पर्म की तलाश में हैं तो कृपया डॉक्टर चड्डा यानी मुझसे से जरुर मिलिएगा !”
- राकेश सिंह ‘सोनू’
Team of ‘vicky donor’
Aayushman khurana with John Abraham
Aayushman with Yami gautam
No comments:
Post a Comment