Saturday, 10 March 2012

झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई का संगीत जारी








ऐतिहासिक फिल्म “झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई” का संगीत मुंबई के रिक्रिएशन क्लब में इवा म्यूजिक कम्पनीद्वारा जारी किया गया. इस शुभ अवसर पर फिल्म जगत से जुड़े कई मशहूर हस्ती मौजूद रहे.कुछ प्रमुख नामों की लिस्ट में इस फिल्म के  निर्माता – निर्देशक : राजेश मित्तल के अलावा बलराज बिज़, रूद्र कौशिक, अनिल नागरथ, एस. कुमार तथा अन्य कई निर्माता- निर्देशक  व कलाकार भी महत्वपूर्ण उपस्थिति  दर्ज है. यह फिल्म पूरे हिंदुस्तान में एक साथ 16 मार्च को रिलीज हो रही है.


बकौल लेखक, निर्माता- निर्देशक- राजेश मित्तल के अनुसार – ” हमारी फिल्म 'झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई'एक ऐतिहासिक फिल्म होने की वजह से दर्शकों को मनोरंजन करने के साथ ही साथ सन्देश भी देगी. मैंने कुछ तथ्यों को भी उजागर किया है जिसे इतिहास में भी नहीं बताया गया, मेरे 5 सालों के रिसर्च व मेहनत का नतीजा है यह फिल्म. मैंने आज के युवाओं को इस सिनेमा के माध्यम से सन्देश देना चाहा है कि यह आज़ादी इतनी सस्ती नही है, जितने सस्ते में स्वतंत्रता की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है. उम्मीद है दर्शक हमारी फिल्म को जरूर अपना प्यार व आशीर्वाद देंगे."
मुख्य कलाकार – वन्दना सेन कशिश, मिलिंद गुणाजी, श्वेता मेनन, भारत कपूर, सुरेन्द्र पाल, राकेश सागर,कविता सिंह, रिशब राज,रानी शेट्टी, अनिल नागरथ, अनिल धवन, मास्टर ऐश्वर्या, पप्पू पोलिस्टर, ब्रावनी पराशर, राकेश पाण्डेय, ज़ान स्मिथ (लन्दन), पीटर (लन्दन), रवि पटवर्धन, किरण कुमार , मोहन जोशी हैं. 


निर्माता - चंद्रहास कुच्या,  संगीत- अमरेश सहाबदी, गीत- जितेश सहाबदी, मारधाड़- मुख़्तार खान एवं जानी मास्टर, संकलन- (एफ़० सी० पी०) अरुण मित्तल,कमल शहगल, नाग सुबिराज, कला निर्देशक- अंजुमन तिवारी, नृत्य- प्रवीण शर्मा.

No comments:

Post a Comment