Saturday, 31 March 2012

विजय मिश्रा की पहली निर्देशित फिल्म होगी "तोमाके भूली की कोरे”




फायर फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बांग्ला फिल्म “तोमाके भूली की कोरे” में नज़र आयेंगे शादरी फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या और उनके अपोजिट नज़र आएँगी एमी पटेल. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं डेब्यूटेंट डायरेक्टर विजय मिश्रा. जबकि फिल्म में सिनेमेटोग्राफी की है  
मैकी ने.


फिल्म के हीरो सूर्या इससे पहले शादरी फ़िल्में ‘अभागिन’, ‘पगला दिलवाला’ और ‘होई प्यार की जीत’ कर चुके हैं जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. यह सूर्या की पहली बांग्ला फिल्म है. 



“तोमाके भूली की कोरे” से इंडीपेंडेंट डायरेक्शन की कमान संभाल रहे विजय मिश्रा ने 2007-2008 में     आइजोम्स बैग (बीएजी) फिल्म्स से डायरेक्शन एवं प्रोडक्शन का कोर्स किया था और उसके बाद कई सीरियल व फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. 

No comments:

Post a Comment