Thursday, 22 March 2012

मुझे दुःख है कि मुझे 'पान सिंह तोमर' का हिस्सा नहीं समझा गया : ममता पटेल




 साऊथ की कई फिल्म जैसे की अम्बरा, कृष्णानी लेतागी बारो, मोदिकवितामंजू (सब कन्नड़ भाषा में) और तमिल में करुवरम तथा गुजराती फिल्मो में काम करने के बाद ममता पटेल हिंदी  फिल्म "पान सिंह तोमर" में दूसरी हिरोइन श्रीमती मसंद के भूमिका में आई. २१ मार्च २०१२ को ममता ने इस फिल्म की सफलता व अपना जन्मदिन होटल जुहू प्लाजा में धूमधाम से मनाया.
इस अवसर पर निर्माता इन्दर चटवाल ने अपनी आगामी फिल्म "मेरी थोड़ी सी बेवफाई" में आर्यन बब्बर के साथ अनुबंधित कर ममता को जन्मदिन का तोहफा दिया. अन्य माननीय मेहमान थे निर्माता महेंद्र सिंह धारीवाल, निर्माता निर्देशक जितेन पुरोहित, निर्मात्री व अभिनेत्री श्रधा परमार, अभिनेत्री आशिका, कैमरामैन कबिरलाल व मिडिया के कई व्यक्ति उपस्तिथ थे.




इसी मौके पर ममता ने मीडिया के सामने अपनी व्यथा भी सुनाई कि जब वो फिल्म 'पान सिंह तोमर' का हिस्सा थी तो भी पब्लिसिटी  वगैरह में उनका नाम कहीं भी नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि "मैं बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बिलकुल नयी हूँ. मेरी इरफ़ान खान से जान पहचान थी. जब उनकी फिल्म 'पान सिंह तोमर' की शूटिंग चल रही थी तभी ऐन वक़्त पर एक न्यू आर्टिस्ट की जरुरत पड़ गयी. इरफ़ान ने मुझे बुलाया और डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया से मिलवाया. मुझे चुन लिया गया. और यह बताया गया कि मेरे किरदार की शूटिंग दो शेड्यूल में पूरी की जाएगी. लेकिन आश्चर्य की उसके बाद मुझे कभी बुलाया ही नहीं गया. और जब मैंने इनलोगों से कांटेक्ट करने की कोशिश कि तो वे फ़ोन पर नहीं मिल पाए. जब फिल्म 'पान सिंह तोमर' रिलीज हुई तो उसकी सफलता की ख़ुशी में जो पार्टी दी गयी उसमे भी मुझे नहीं बुलाया गया जैसे मैं इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं थी. अभी तक मुझे इस फिल्म में मेरे काम का मेहनताना भी नहीं मिला है. लेकिन मुझे अफ़सोस उसका नहीं है. जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे ये सोचकर आशार्य हुआ कि भले ही मेरे किरदार पर कैंची चलायी गयी और मेरा रोल छोटा कर दिया गया. लेकिन जब उस छोटे से रोल में भी मैं डायलौग बोलती हुई नज़र आती हूँ तो फिर क्या वजह हुई कि मेरा नाम ही फिल्म में नहीं जोड़ा गया. " जब हमने ममता से पूछा कि आपके साथ जो नाइंसाफी हुई है इसकी वजह आप क्या मानती हैं, मतलब यह आपके साथ ही क्यूँ हुआ ?" इसपर ममता ने ये सफाई दी कि , " दरअसल मैं इरफ़ान खान की वजह से इस फिल्म का हिस्सा बनी थी. और आगे चलकर खबर मिली की उनके और तिग्मांशु धूलिया में कुछ अनबन हो गयी है. तो शायद यही वजह रही होगी कि उसका शिकार मुझे भी बनना पड़ा." 

No comments:

Post a Comment