समाज सेविका श्रीमती पुष्पा मिलिंद भोले व श्री मिलिंद भोले जो की शुभ्मंगलम चैरीटेबल ट्रस्ट से सम्भंदित हैं और मजास गाँव, जोगेश्वरी पूर्व के सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इन्होने 11 मार्च 2012 को महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जहाँ 500 विधवाएं और लगभग 5000 औरतो ने भाग लिया साथ ही ब्रह्मकुमारी संस्था के लोग भी उपस्तिथ थे. इस अवसर पर संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जहाँ बच्चो द्वारा क्लासिकल, धार्मिक, देशभक्ति व फ़िल्मी गीतों पर नृत्य पेश किया गया जिन्हें मशहूर नृत्य निर्देशिका सरोज खान द्वारा सिखाया गया और इस कार्यक्रम को दर्शको द्वारा भरपूर प्रतिसाद मिला.
श्रीमती पुष्पा मिलिंद भोले ने उपस्तिथ मेहमानों और बड़ी संख्या में मौजूद औरतो का आभार व्यक्त किया, साथ ही एक नया साप्ताहिक समाचार पत्र "श्रिष्टी समाचार" का विमोचन ब्रह्मकुमारी, सरोज खान व अन्य उपस्तिथ कलाकारों द्वारा किया गया. श्री मिलिंद भोले इस साप्ताहिक के प्रकाशक व संपादक हैं, व श्री नंदकुमार वेंगुर्लेकेर इस के कार्यकारी संपादक हैं.
मुख्य अतिथियों में अभिनेत्री महिमा चोधरी, मोनिका बेदी, कुनिका लाल, शेहजाद खान, संगीता वरधान (कलर चैनल के धारावाहिक "जिंदगी की हकीकत से आमना सामना" की जज),निर्माता निर्देशक शकील नूरानी, हैदर खान (अभिनेता आमिर खान के भाई), अभिनेता बीरबल, महेश राज और कई जानीमानी हस्तियाँ उपस्तिथ थी. पूरा कार्यक्रम स्वाती शर्मा द्वारा बड़ी कुशलता से संचालित किया गया.
No comments:
Post a Comment