Poonam Jhanver & Ranjeeta Singh
दिनांक 15 दिसम्बर 2011 को फिल्म अभिनेत्री पूनम झांवर द्वारा एक नए ब्यूटी सैलून "इट्स आल अबाउट यू" का उद्घाटन किया गया. ओम अपार्टमेन्ट, फेम एडलब के पीछे मौजूद इस ब्यूटी सैलून में केक काटकर इस समारोह का जश्न मनाया गया, फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के कई उल्लेखनीय व्यक्ति मौजूद थे. इस ब्यूटी सैलून की मालकिन कुमारी रंजीता सिंह ने कहा कि यह उनका पहला प्रयास है जिसके उपरांत वे बान्द्रा व अन्य जगह पर भी अपनी शाखा की शुरुआत करेंगी.
No comments:
Post a Comment