Monday, 12 December 2011

खबर फ़िल्मी है (P.R.O.News),

संजय दत्त हुए विनोद बच्चन के मुरीद 

फिल्म 'जिला गाजियाबाद' के सेट पर संजय दत्त इस फिल्म के निर्माता विनोद बच्चन के मुरीद हो गए और उनकी तारीफ में यहाँ तक कह दिया कि 'मैंने अब तक जितने निर्माताओं के साथ काम किया है, उनमे विनोद बच्चन सबसे बेस्ट हैं.' निर्माता विनोद बच्चन इन दिनों सौन्दर्य प्रोडक्सन्स के बैनर तले अपनी अगली फिल्म 'जिला गाजियाबाद' को लेकर व्यस्त हैं, जिसमे संजय दत्त, विवेक ओबेरॉय तथा अरशद वारसी जैसे कलाकार अभिनय कर रहे हैं. अभी हाल ही में संजय दत्त ने इस फिल्म के कुछ एक्शन सिक्वेंस की शूटिंग की और उसके बाद मीडिया के सामने विनोद बच्चन की जमकर तारीफ की. विनोद बच्चन ने बतौर निर्माता इस साल 'तनु वेड्स मनु' जैसी बेहद सफल फिल्म दी है और हाल-फिलहाल 'जिला गाजियाबाद' का निर्माण कर रहे हैं. अभी हाल ही में इस फिल्म का 80 दिनों का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया गया.
shashikant singh - (P.R.O.)

No comments:

Post a Comment