Monday, 12 December 2011

मूवी रिपोर्ट कार्ड (Film Review)

                                        ये रिक्की बहल तो लड़कियों का दिल नहीं बल्कि पैसे ठगता है.......

बैनर: यशराज फिल्म्स
निर्माता: आदित्य चोपड़ा
निर्देशक : मनीष शर्मा
कलाकार: रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा,परिणिति चोपड़ा, अदिति शर्मा, दीपानिता शर्मा
कहानी : उदय चोपड़ा
पटकथा: देविका भगत
संगीत: सलीम-सुलेमान
छायांकन : असीम मिश्रा , रवि के.चंद्रन
'बैंड बाजा बारात' के बाद फिर एक बार रणवीर और अनुष्का की जोड़ी फिल्म 'लेडिज वर्सेज रिक्की बहल' में धमाल मचाने आ गयी है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे डायरेक्ट किया है मनीष शर्मा ने. कहानी युवाओं को ध्यान में रखकर लिखी गयी है जो यूँ है - रिक्की बहल उर्फ़ रणवीर सिंह एक शातिर ठग है जो अक्सर लड़कियों का दिल नहीं बल्की उनसे पैसे ठगता रहता है. इसी वजह से वह नयी- नयी लड़कियों से दोस्ती करता है, प्यार का नाटक करता है और फिर अंत में उन्हें ठगकर चम्पत हो जाता है. लेकिन जब उसके संपर्क में अनुष्का शर्मा आती है तो कुछ उल्टा ही होता है. अनुष्का रणबीर की सच्चाई पहले ही जान जाती है और फिर वो रणबीर को उसी के अंदाज़ में सबक सिखाती है.
फिल्म का निर्देशन बेहतरीन है और मनीष शर्मा ने 'बैंड बाजा बारात' के बाद फिर एक बार खुद को प्रूफ किया है. उन्होंने दिखा दिया है कि कैसे एक सिंपल सी कहानी को रोचक बनाकर दर्शकों के सामने परोसा जाना चाहिए. फिल्म की कहानी तो कोई खास नहीं है पर पटकथा कसी हुई है, डायलोग भी युवाओं को पसंद आनेवाले हैं. एक्टिंग की बात करें तो रणबीर ने अपनी पिछली फिल्म से ज्यादा बढ़िया काम इस फिल्म में किया है. शायद इस फिल्म के रिलीज़ के बाद रणवीर सिंह का क्रेज लड़कियों में ज्यादा ही बढ़ जाये. अनुष्का लगातार अपने परफोर्मेंस में सुधार करती जा रही हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने सहज और बढ़िया अभिनय किया है. वहीँ दूसरी लड़कियों परिणिति चोपड़ा, दीपानिता शर्मा और अदिति शर्मा ने बस ठीक-ठाक अभिनय किया है. इन तीनो में से परिणिति चोपड़ा थोड़ा बेहतर रही हैं. फिल्म में संगीत सलीम-सुलेमान की हिट जोड़ी ने दिया है लेकिन इस बार वो चुक गए. उनके संगीत में वो असर नहीं दिखा जो लम्बे अरसे तक दर्शकों को बांधने में कामयाब हो पाए. एक गाना 'ठग ले' रिलीज़ के पहले ही युवाओं के बीच हिट हो चुका है जो कि पर्दे पर देखने में भी अच्छा लगता है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी अच्छी कही जाएगी. युवाओं को तो यह फिल्म आकर्षित करेगी ही लेकिन अन्य दर्शकों के लिए भी एक बार देखी जा सकती है.

No comments:

Post a Comment