Tuesday, 28 February 2012

मूवी रिपोर्ट कार्ड (Film Review)

फिल्म का सेकेण्ड हाफ सुस्त है



निर्माता : प्रसार विसंस प्रा. लि.
निर्देशक : अश्विनी चौधरी
कलाकार : आर. माधवन, बिपाशा बसु, ओमी वैद्य, मिलिंद सोमन, दीपानिता शर्मा
संगीत : सलीम-सुलेमान
गीत : इरशाद कामिल
rating : 2.5/5





‘शादी फास्ट फॉरवर्ड’ पहले ये टाइटल था फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ का .वेलेंटाइन महीने को ध्यान में रखकर कई रोमांस से भरी फिल्मे इस फरवरी महीने में रिलीज़ हो रही हैं जिनमे से ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ का भी नाम शामिल है जिसपर आरोप लगे थे कि यह इंग्लिश फिल्म ‘हार्टब्रेकर्स’ की नक़ल है लेकिन जिसका बाद में फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने खंडन किया था.फिल्म की कहानी यूँ है – सिड (आर.माधवन) एक तलाकशुदा शख्स है और अब उसका शादी व प्यार पर से विश्वाश उठ चुका है.शायद तभी वो जोड़ियाँ तुड़वाने यानी तलाक दिलवाने का पेशा अपनाता है. इसी क्रम में एक दिन उसकी मुलाकात सोनाली (बिपाशा बसु) से हो जाती है जो कँवारी है और अपने प्रिंस चार्मिंग की तलाश में है.सोनाली का प्यार और शादी में अटूट विश्वाश है.वह सिड के प्रोफेशन से एक पार्टनर के रूप में जुड़ जाती है. जोड़ियाँ तुडवाने के क्रम में वे गलती से एक अच्छी भली जोड़ी तोड़ देते हैं जिसका उन्हें बाद में अफ़सोस होता है. अपनी गलती सुधारने के लिए वे दोनों उस जोड़ी को फिर से मिलाने की कोशिश करते हैं और इसी दरम्यान वे एक दूसरे का दिल भी हमेशा के लिए जोड़ लेते हैं….
कहानी अच्छी है पर पटकथा बहुत अच्छी नहीं कही जाएगी.शायद इसी वजह से फिल्म का फर्स्ट हाफ जहाँ ज्यादा इंटरटेन करता है वहीँ सेकेण्ड हाफ कुछ उबाऊ हो जाता है. डायलौग कहीं -कहीं पर बहुत अच्छे हैं और हंसाते भी हैं.
फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है लेकिन सेकण्ड हाफ कुछ लम्बा खिंचा जाना जंचता नहीं. अभिनय की बात करें तो बिपाशा ने फिल्म में बढ़िया परफोर्मेंस किया है लेकिन आर.माधवन ने और भी बेहतर परफोर्म किया है खासकर के फर्स्ट हाफ में. कॉमेडी सीन में भी वो असर छोड़ जाते हैं.वहीँ ओमी वैद्य ने काम तो अच्छा किया है पर वो हर बार अपने को रिपीट ही कर रहे हैं.अब उन्हें ‘थ्री इडियट’ के किरदार से बहार निकल आना चाहिए.सेकेण्ड लीड में मिलिंद सोमन और दीपानिता शर्मा ने अपने हिस्से का रोल ठीक -ठाक निभाया है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है और ग्रीस के खुबसूरत लोकेशंस को उतनी ही खूबसूरती से परदे पर उतारा गया है.एडिटिंग में खामियां हैं जो सेकेण्ड हाफ में नज़र आती हैं. फिल्म में कुल 5 गाने हैं जिनमे ‘दरमयां…] सोंग बहुत अच्छा बन पड़ा है.बिपाशा पर फिल्माया गया ‘बिपाशा-बिपाशा’ सोंग भी आकर्षित करता है.यक़ीनन यंगस्टर ऑडियंस को यह फिल्म जरुर पसंद आएगी.

No comments:

Post a Comment