Tuesday, 28 February 2012

छोटा पर्दा (TV News)

Dabangg Actress Shot For OR A Fake Fantasy Show But Go To Telecast As a Reality Show 

Dabangg actress Khushboo Kamal who’s currentely in “Piya Ka Ghar Pyara Lage” on Sahara One and also in hit film “Dabangg” is in a state of shock, in Oct 2011 she shot for a fantasy fake show for Fremental India Pvt. Ltd, and she was informed that this is a show for afternoon slot based on imaginary stories  and was titled as AAMNA SAAMNA but now this show has been titled as “ZINDAGI KI HAQIQAAT KA AAMNA SAAMNA” and is going to be on air from 25th February 2012 in prime slot on COLORS, and is being publicized as a reality show.
Problem is that this publicity is a big set back for Khushboo as she is not married and neither she had signed any agreement and the particular episode is portraying as she is married. She is unable to face her family, her friends, her relatives, she is horrified to face the situation whenever she is ready for marriage. She wants to open this dirty game of Production house for which she is going to send legal notice.

गुफ्तगू (Interview)

आज ‘अग्निपथ’ एक इतिहास बन चुका है जो दस-पंद्रह सालों तक याद रखा जायेगा : चेतन पंडित


हाल ही में गोरेगांव इस्ट (मुंबई) के वेस्तीन होटल में जी टीवी के नए शो ‘पुनर्विवाह’ के मुहूर्त के मौके पर 'बॉलीवुड मौसम' के राकेश सिंह ‘सोनू’ की मुलाक़ात हुई अभिनेता चेतन पंडित से जो करण जौहर की लेटेस्ट फिल्म ‘अग्निपथ’ में दीनानाथ चौहान बनकर सबका दिल जीत चुके हैं. यहाँ प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश -
चेतन जी, सबसे पहले आप जी पर आनेवाले इस नए सीरियल ‘पुनर्विवाह’ में अपने किरदार पर कुछ प्रकाश डालें?
 ’पुनर्विवाह’ में मैं एक पिता की भूमिका में हूँ जिसके तीन बेटे और दो बेटियां हैं. मेरे किरदार का नाम है सूरज प्रताप जो अन्दर से नरम मगर बाहर से एक शख्त इंसान है, जिसे हर वक़्त परिवार में सबकी बेहतरी की चिंता लगी रहती है.
अब आपकी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अग्निपथ’ के बारे में…… आपको इस फिल्म में दीनानाथ चौहान का रोल कैसे मिला…?
दीनानाथ चौहान के किरदार के लिए कई लोगों को स्क्रीन टेस्ट  के लिए बुलाया गया जिनमे मैं भी शामिल हुआ. लेकिन जब मैं चुन लिया गया तब मुझे इसकी जानकारी मिली कि निर्देशक करण मल्होत्रा  पहले से ही मन में यह निश्चय करके बैठे थे कि यह किरदार मैं ही निभाऊं !
क्या दीनानाथ के किरदार को लेकर आपको कोई घबराहट महसूस हुई?
डरे हुए तो हम सभी थे कि अग्निपथ के रिलीज के बाद सभी का रिएक्शन क्या होगा….?  मैंने फिल्म बनने के पहले करण मल्होत्रा से यह सवाल भी किया था कि ‘ why Agnipath …?’  , क्यूंकि पुराने ‘अग्निपथ’ का जो स्थान बना हुआ है वो आज भी कायम है और अगर उसकी मूल आत्मा से जरा भी छेड़खानी हुई तो हम सभी कठघरे  में होंगे…! मुझे बड़े किरदारों के बीच दबने का भी डर था….लेकिन आप बहुत जगह काम करके ही बहुत कुछ सीख पाते हैं.




 आप लगातार पिता का किरदार निभा रहे हैं तो क्या अपनी इमेज को लेकर डर नहीं लगता ? 

मेरे ख्याल से एक एक्टर के लिए उसका काम ज्यादा अहमियत रखता है. फिर आपका किरदार बाप का है या बेटे का यह बाद की बाते हैं. ‘अग्निपथ’ में मैं दस साल के बच्चे का पिता हूँ तो ‘राजनीती’ में मैं रणवीर कपूर का पिता बना हूँ. लेकिन ‘गंगाजल’ में मेरा किरदार एकदम अलग था. वहीँ फरवरी में रिलीज हो रही मेरी नयी फिल्म ’ मैरिड टू अमेरिका’  में मैं एक एन.आर. आई. इंजीनियर के किरदार में हूँ. प्रकाश झा की अगली फिल्म ‘चक्रव्यू’ में भी मेरा कुछ अलग किरदार है.
आप फ़िल्में भी कर रहे हैं और सीरियल भी….दोनों में से आप खुद को कहाँ ज्यादा संतुष्ट पाते हैं ? 
फिल्मे मुझे ज्यादा सुकून देती हैं. जहाँ सीरियल कुछ अरसे बाद बंद होते ही भुला दिए जाते हैं वहीँ फिल्मों का प्रसारण बरसों तक होता रहता है. मैं हिस्ट्री में एक बैड स्टूडेंट था, लेकिन आज ‘अग्निपथ’ एक इतिहास बन चुका है जो आगे भी दस- पंद्रह सालों तक याद रखा जायेगा.
लेकिन डेली शोप में आपका रोल लम्बा होता है वहीँ फिल्मों में तो छोटे-छोटे रोल ही मिल रहे हैं…?  
फिल्म ‘अ वेडनेस डे” में मेरा दो दिन का ही काम था. फिल्म ‘गंगाजल’ करने के बाद मेरे 5 मेजर सीन्स कट चुके थे जिससे मैं दुखी भी था, लेकिन आज भी मुझे लोग ‘गंगाजल’ के लिए बधाईयाँ देते हैं. ‘अग्निपथ’ की बात करें तो संजय दत्त के साथ फिल्म के एक दृश्य के लिए 20 दिनों तक गांववालों के साथ पानी में, मिट्टी में घिसते हुए, खून में सने हुए मैंने शूटिंग पूरी की थी जो बड़ा ही मुश्किल था. और परदे पर यह दृश्य महज 4 -5 मिनट में ही निकल जाता है. कहने का मतलब कि कोई लम्बे दृश्य में है फिर भी उसे कोई नहीं पूछता. यहाँ फिल्म का चलना पहली शर्त है इसलिए एक अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी काफी होता है.
अभिनय क्षेत्र में आने वाले नए लोगों को आप क्या सलाह देना चाहेंगे…? 
यही कि अपने काम पर विश्वास है तभी इस क्षेत्र में आईये क्यूंकि यह 7 -8 घंटे का सरकारी जॉब नहीं है. यहं डायरेक्टर-प्रोडूसर भी हमें रोल देकर हमपर कोई एहसान नहीं करते. उन्हें  भी हमारे काम पर विश्वास रहता है तभी वो हमें लेते हैं. अगर हम वहां फिट नहीं हैं या वे हमसे जो अपेक्षा कर रहे हैं वो हम नहीं पूरा कर पाते तो फिर सब बेकार है.
पुरानी हिट फिल्मो का रीमेक बनाना आपकी नज़र में कितना सही है..?  
देखिये इसमें कोई बुराई नहीं है. उल्टे यह तो जोखिम का काम है जो हर किसी के वश की बात नहीं है. रीमेक इसलिए बनते हैं कि हर स्टोरी को कई एंगल से देखा जाता है. यहाँ पर ऐसे हजारों लोग होंगे जिन्होंने अब तक पुरानी ‘अग्निपथ’ भी नहीं देखी होगी. लेकिन इस ‘अग्निपथ’ को देखने के बाद हो सकता है वो जिज्ञासावश पुरानी ’अग्निपथ’ को देखें.  अब जहाँ तक रीमेक को पसंद करने की बात है तो यह दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए. आपको बता दूँ कि मुझे 5 क्रिटिक्स ऐसे मिले जिन्हें नयी ‘अग्निपथ’ पसंद नहीं आई. इस बात पर मैंने करण से कहा कि या तो आप फिल्मे पूरे हिंदुस्तान के लिए बनाओ या फिर इन पांच क्रिटिक्स के लिए. मेरे ख्याल से कोई भी फिल्म हो वह ऑडियंस को हिट करनी चाहिए !

गुफ्तगू (Interview)



‘एक्सप्रेस हाईवे’ में इंटरटेनमेंट के साथ मैसेज भी है : स्वाति वर्मा 




25 फरवरी,2012 , अँधेरी (मुंबई) ओशिवरा के ऐश्वर्या हॉल में ए.जी.इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता वाई.एन.राजन और निर्देशक डोन गौतम की 16 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म ‘एक्सप्रेस हाईवे’ का फर्स्ट ट्रेलर लौंच हुआ. जहाँ मौजूद थी फिल्म की लीड एक्ट्रेस स्वाति वर्मा और फिल्म ‘एक्सप्रेस हाईवे’ के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर. ट्रेलर लौंच के बाद साउथ की स्टार अभिनेत्री स्वाति वर्मा ने ’बॉलीवुड मौसम' को अपनी इस फिल्म के बारे में विस्तार से बताया, जिसके  खास अंश यहाँ प्रस्तुत हैं.
स्वाति जी क्या ‘एक्सप्रेस हाईवे’ साउथ की डब फिल्म है ?
जी नहीं, ये साउथ की डब फिल्म नहीं है बल्कि इसके निर्माता-निर्देशक साउथ से हैं.  उनके साथ मैंने साउथ की काफी फिल्मे की हैं. एक बार हमने डिस्कस किया था कि हिंदी में ऐसी फिल्म बनायेंगे जिसमे मैसेज भी हो. डायरेक्टर के दिमाग में था कि ऐसे कांसेप्ट पर काम करें जो हिंदी फिल्म में नयापन लेकर आये जिसमे इंटरटेनमेंट के साथ मैसेज भी हो.
किस तरह का मैसेज है इस फिल्म में ?
जैसा की फिल्म का नाम है ‘एक्सप्रेस हाईवे’….इसमें हाईवे पर ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से जो एक्सीडेंट होते हैं, उसमे जो लोग मरते हैं और जो बच जाते हैं उन्हें फिल्म में रियलिस्टिक तरीके से दिखाया गया है ताकी फिल्म देखकर कोई भी ऐसी गलती न करे.  ऐसा कभी हमारे साथ होगा हम सोच भी नहीं सकते और वो मस्ती में ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से घट जाता है. आज बहुत से परिवार ऐसी दुर्घटना का दर्द झेल रहे हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि हरेक इन्सान इस फिल्म को देखे और अपने अन्दर एक अच्छे इन्सान को पैदा कर सके.
इस फिल्म कि कहानी और अपने किरदार के बारे में बताएं ?
मेरा किरदार एक कॉमन लड़की का है जो अपनी फैमिली के साथ पिकनिक पर जाती है जहाँ  उसकी उसकी छोटी बच्ची और हसबैंड की डेथ हो जाती है. और जिसकी गलती की वजह से यह सब होता है वो रईस बाप की बिगड़ी औलाद हैं जो महज 2000 रूपए की फाईन पर छोड़ दिए जाते हैं. तब उस लड़की को एहसास होता है कि कानून कुछ नहीं कर सकता. इसलिए वो उन्हें सजा के साथ यह मैसेज भी देना चाहती है कि जो दर्द उसने सहा वो कैसा होता है. उन्हें ऐसे ही दर्द का एह्साह दिलाते हुए वो उनकी जान ले लेती है. इस तरह एक कॉमन लड़की एक किलर बन जाती है. मतलब कि वह कोई पेशेवर खूनी नहीं है, उन लड़कों और इस देश के कानून की वजह से उसे किलर बनना पड़ता है. यह फिल्म देखकर अगर हर इन्सान अपने आप में यह ठान ले कि ऐसी गलती वह कभी नहीं करेगा तो यह फिल्म एक अच्छा मैसेज हो सकती है.
फिल्म में आपके अपोजिट हीरो कौन है  ?
इसमें कोई हीरो नहीं है. आप इस फिल्म को हिरोइन बेस्ड स्टोरी कह सकते हैं. इसमें जो चार लड़के हैं वो विलेन का कैरेक्टर निभाते हैं.
आपकी आनेवाली और कौन-कौन सी फिल्मे हैं ?
‘एक्सप्रेस हाईवे’ मेरी पहली हिंदी फिल्म है. इससे पहले मैं साउथ की 8 -10 फिल्मे कर चुकी हूँ. डोन सर की एक तमिल फिल्म आनेवाली है. डोन सर के साथ ही डिफरेंट सब्जेक्ट पर मैं एक और हिंदी फिल्म करने जा रही हूँ.
आपने भोजपुरी फिल्मो में भी काम किया है ?
हाँ, बीच में मैं मैंने कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. अभी कुछ अरसा पहले रवि किशन स्टारर फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ अच्छी चली थी. लेकिन अभी भी मेरा पूरा फोकस साउथ की फिल्मों पर ही है. हिंदी में मेरी यह  शुरुआत है. अगर यहाँ सफलता मिली तो फिर हिंदी फिल्मों को भी मैं उतनी ही गंभीरता से लूँगी जितना साउथ की फिल्मों को लेती हूँ.
- राकेश सिंह ‘सोनू’

मूवी रिपोर्ट कार्ड (Film Review)

फिल्म का सेकेण्ड हाफ सुस्त है



निर्माता : प्रसार विसंस प्रा. लि.
निर्देशक : अश्विनी चौधरी
कलाकार : आर. माधवन, बिपाशा बसु, ओमी वैद्य, मिलिंद सोमन, दीपानिता शर्मा
संगीत : सलीम-सुलेमान
गीत : इरशाद कामिल
rating : 2.5/5





‘शादी फास्ट फॉरवर्ड’ पहले ये टाइटल था फिल्म ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ का .वेलेंटाइन महीने को ध्यान में रखकर कई रोमांस से भरी फिल्मे इस फरवरी महीने में रिलीज़ हो रही हैं जिनमे से ‘जोड़ी ब्रेकर्स’ का भी नाम शामिल है जिसपर आरोप लगे थे कि यह इंग्लिश फिल्म ‘हार्टब्रेकर्स’ की नक़ल है लेकिन जिसका बाद में फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने खंडन किया था.फिल्म की कहानी यूँ है – सिड (आर.माधवन) एक तलाकशुदा शख्स है और अब उसका शादी व प्यार पर से विश्वाश उठ चुका है.शायद तभी वो जोड़ियाँ तुड़वाने यानी तलाक दिलवाने का पेशा अपनाता है. इसी क्रम में एक दिन उसकी मुलाकात सोनाली (बिपाशा बसु) से हो जाती है जो कँवारी है और अपने प्रिंस चार्मिंग की तलाश में है.सोनाली का प्यार और शादी में अटूट विश्वाश है.वह सिड के प्रोफेशन से एक पार्टनर के रूप में जुड़ जाती है. जोड़ियाँ तुडवाने के क्रम में वे गलती से एक अच्छी भली जोड़ी तोड़ देते हैं जिसका उन्हें बाद में अफ़सोस होता है. अपनी गलती सुधारने के लिए वे दोनों उस जोड़ी को फिर से मिलाने की कोशिश करते हैं और इसी दरम्यान वे एक दूसरे का दिल भी हमेशा के लिए जोड़ लेते हैं….
कहानी अच्छी है पर पटकथा बहुत अच्छी नहीं कही जाएगी.शायद इसी वजह से फिल्म का फर्स्ट हाफ जहाँ ज्यादा इंटरटेन करता है वहीँ सेकेण्ड हाफ कुछ उबाऊ हो जाता है. डायलौग कहीं -कहीं पर बहुत अच्छे हैं और हंसाते भी हैं.
फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है लेकिन सेकण्ड हाफ कुछ लम्बा खिंचा जाना जंचता नहीं. अभिनय की बात करें तो बिपाशा ने फिल्म में बढ़िया परफोर्मेंस किया है लेकिन आर.माधवन ने और भी बेहतर परफोर्म किया है खासकर के फर्स्ट हाफ में. कॉमेडी सीन में भी वो असर छोड़ जाते हैं.वहीँ ओमी वैद्य ने काम तो अच्छा किया है पर वो हर बार अपने को रिपीट ही कर रहे हैं.अब उन्हें ‘थ्री इडियट’ के किरदार से बहार निकल आना चाहिए.सेकेण्ड लीड में मिलिंद सोमन और दीपानिता शर्मा ने अपने हिस्से का रोल ठीक -ठाक निभाया है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है और ग्रीस के खुबसूरत लोकेशंस को उतनी ही खूबसूरती से परदे पर उतारा गया है.एडिटिंग में खामियां हैं जो सेकेण्ड हाफ में नज़र आती हैं. फिल्म में कुल 5 गाने हैं जिनमे ‘दरमयां…] सोंग बहुत अच्छा बन पड़ा है.बिपाशा पर फिल्माया गया ‘बिपाशा-बिपाशा’ सोंग भी आकर्षित करता है.यक़ीनन यंगस्टर ऑडियंस को यह फिल्म जरुर पसंद आएगी.

मूवी रिपोर्ट कार्ड (Film Review)

फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया' में रोचकता है, रोमांस है,कॉमेडी है,सस्पेंस है और इमोशंस भी


बैनर : टिप्स
निर्माता : कुमार तौरानी
निर्देशक : मनदीप कुमार
कलाकार : रितेश देशमुख , जेनेलिया डिसूजा , ओम पुरी और टीनू आनंद
संगीत : सचिन – जिगर
गीत : प्रिया पांचाल और मयूर पूरी

rating : 3/5






रितेश और जेनेलिया की ऑन स्क्रीन जोड़ी पहली फिल्म थी 2003 की ‘तुझे मेरी कसम’….और कई अरसे बाद इस जोड़ी की दूसरी फिल्म आई है ‘तेरे नाल लव हो गया’. इसकी खास बात ये है कि इस फिल्म को देखते वक़्त दर्शक पर्दे पर स्टार कास्ट में जेनेलिया डिसूजा की जगह जेनेलिया देशमुख लिखा हुआ पाएंगे. यानी कि अब दर्शक एक रियल लाइफ जोड़ी को बड़े परदे पर फ़िल्मी अंदाज़ में प्यार रोमांस करते देखेंगे. इस फिल्म में रोचकता है, रोमांस है,कॉमेडी है,सस्पेंस है और इमोशंस भी. जेनेलिया और रितेश के किरदार को देखकर यही लगता है की खासकर इनको ही ध्यान में रखकर इस फिल्म की कहानी लिखी गयी है.
कहानी यूँ है-  मिनी (जेनेलिया डिसूजा) एक अमीर बाप की इकलौती बेटी है जिसके पास कनाडा का ग्रीनकार्ड है और उसके पिता भट्टी साहब (टीनू आनंद) उसकी शादी अपने दोस्त के बेटे से तय कर देते हैं. लेकिन मिनी इतनी जल्दी शादी करना नहीं चाहती. एक दिन मौका देखकर मिनी अपने पिता की कंपनी में काम करनेवाले विरेन (रितेश देशमुख) की मदद से जानबूझकर अपनी किडनैपिंग करवा लेती है. फिर दोनों घरवालों से भागते-फिरते हैं और इसी क्रम में विरेन को एहसास होता है कि उसे मिनी से प्यार हो गया है. मिनी को भी बाद में कुछ ऐसा ही एहसास होता है और वो किसी भी हाल में विरेन से दूर नहीं होना चाहती.
फिल्म की कहानी में नयापन है और पटकथा इतनी दिलचस्प है कि फिल्म शुरू होते ही दर्शकों को सिट से बांध लेती है. डायलौग भी मजेदार हैं. फिल्म में रितेश और जेनेलिया की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. डायरेक्टर को यह अच्छी तरह पता था कि ये रियल लाइफ जोड़ी फिल्म में बढ़िया कॉमेडी करती है इसलिए उन्होंने दोनों से उसी मुताबिक अच्छा काम लिया है. लेकिन फर्स्ट हाफ जिस तरह से दर्शकों पर अपना जादू चलता है वैसा असर सेकेण्ड हाफ में नज़र नहीं आता. ऐसा लगता है कि जानबूझकर कहानी खिंची जा रही है. और शायद यह कमजोरी फिल्म में पटकथा की वजह से दिखती है जो सेकेण्ड हाफ में बिखरने लगती है. वैसे मनदीप कुमार की यह पहली निर्देशित हिंदी फिल्म है जिसका रिजल्ट बुरा नहीं कहा जा सकता. शायद वे आगे और भी अच्छा कर सकते हैं. एक्टिंग की बात करें तो रितेश जैसी कॉमेडी करने के लिए जाने जाते हैं उन्होंने ठीक वैसा ही बेस्ट परफोर्मेंस दिया है. अगर जेनेलिया की बात करें तो पूरी फिल्म में वही छाई हुई है और अब तक के उसके फ़िल्मी कैरियर की यह बेस्ट फिल्म और बेस्ट परफोर्मेंस है. कई जगह वो रितेश पर हावी होते दिखती हैं. हो सकता है इस फिल्म के बाद निर्माता इस रियल जोड़ी को अपनी फिल्म में लेने की उत्सुकता दिखाएँ. इनके आलावा फिल्म में ओम पुरी और टीनू आनंद ने अभी अपने किरदार के साथ न्याय किया है.
     फिल्म को जब एक म्यूजिक कंपनी ने बनया है तो ऐसे में यह लाजमी है की उसका संगीत पक्ष मजबूत होगा. उभर रही नयी संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने अच्छी धुनें बनायीं हैं लेकिन दो गाने ही ज्यादा असरदार हैं , एक ‘मैं वारी जाऊं…’ और दूसरा ‘ पीपा पीपा हो गया…’  गाना युवाओं की जबान पर पहले से चढ़ा हुआ है. एक आइटम सोंग ‘ मैं तेरी फैन बन गयी..’ गाना भी ठीक-ठाक है लेकिन आईटम डांसर वीणा मल्लिक  अपना जादू चलाने में नाकामयाब रहीं. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग बस ठीक-ठाक है.
अगर आप एक लव स्टोरी को नए फ्लेवर के साथ हँसते-हँसते देखना चाहते हैं तो फिल्म निराश नहीं करेगी.

हफ्ते की हलचल (Launch and etc),

The Success Party by Music director of 'Tanu Weds Manu' KRSNA




The Success party by music director of 'Tanu Weds Manu' after receiving Filmfare and stardust turned out to be a grand celebration and tinsel town residents attended and added glamour to it. The grand event was held in Sea Princess, Juhu and the guest of honour was Krsna’s godfather Jawahar P Chavda, MLA, Congress as the music director owes a lot to Mr. Chavda and seeks for his support in his success. Krsna’s wife, Chitra Sharma has also been a strong pillar and both of them have managed to stand strong in thick and thin during his career. The Prominent personalities Sonu Nigam, Alka Yagnik, Kailash Kher, Raj Shekhar, Anand Rai, Ravi Rai, Arshad Warsi,  Nikhil Dwivedi, Anjum Rizvi, Eric Pillai, Shailesh Singh , Himanshu Sharma, Ash king , Kavitaa Seth, Sunil Pandey, zoeb springwala, subhash kapoor, sanjay gadhvi, keerthi sagathia, keerti kulhari, shivam Nair, Irshad kamil, Neelesh Misra, kiran Janjani, Rajat nagpal, swaroop khan, Neha Bhasin , Vishal singh graced the event. While the other one seen enjoying the evening.
















Krsna is overwhelmed by the support B’town is showing towards his talent and assures full dose of entertainment in his forthcoming projects. Kailash Kher was seen in the party and when asked about Krsna, he quickly said, “I wish Krsna all the best and also wish that the talented music director also maintains the purity of the music. His music has a soul which is pure and wish him all the best for his future projects.” Director of Tanu Weds Manu Anand L. Rai asserts, “Initially we wanted A R Rehman to do the music but since that could not work, we wanted someone who understands the script as it was a romantic comedy. When I met Krsna for the first time I realised he would do his job well and he had done an excellent work for Tanu Weds Manu.  CM couldn’t attend the success party, but did send lot of blessing to Krsna. With the media presence and supporter the evening was successfully turned into a party with astonishing moments to cherish.  There was live dhol played along with the TWM tracks by the Dj. Cake cutting was done midst of his well wishers in the industry.



हफ्ते की हलचल (Launch and etc),






Film 'Express Highway’s' Trailer Lounch, film release in 16 March



A.G. Entertainment and Y.N. Ranjan under banner making Hindi Film" Express Highway’s" trailer launch  Mumbai and will be Released 16th of March. Producer Y.N. Ranjan and Director Dan Gautam. Film Lead Role South Actress Swati Verma who is the first time Launch Hindi Film and her character Sexy Role, Express Highway. Model Swati Verma Husband going to Picnic, suddenly which is going express highway that some drinker guys accident a young girl and she is dead.  This film message no drive drink wine any vehicles.  This film all cinema theater coming 16th of March.