Saturday, 3 November 2012

मुम्बई के मढ़ मे सम्पन्न हूई फिल्म “भंवरी का जाल” की शूटिंग



सन 2011 में हुए एक दर्दनाक हादसे ने ना सिर्फ राजस्थान को बल्कि केंद्र के सरकार को भी हिला कर रख दिया, जब एक छतीस (36) वर्षीया नर्स भंवरी देवी राजस्थान के बिलारा तहसील के जलिवाडा गाँव की रहने वाली एक दिन अचानक लापता हो गई। उसके पति अमरचंद ने तत्कालीन राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा पर अपनी पत्नी के अपहरण का इलज़ाम लगाते हुए प्रेस को बयान दिया की “मैंने कहा था उनसे की वो मेरी पत्नी को फोन न किया करे पर उलटे उन्होंने मेरी पत्नी पर ही दोष लगाया”। कहा जाता है की भंवरी के पास मदेरणा और कुछ अन्य मंत्रियों के साथ अतरंग दृश्यों का सी डी था जिसे वो उन्हें ब्लैकमेल करती थी। इस भंवरी देवी कांड ने राजस्थान सरकार को हिला कर रख दिया, यहाँ तक की मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को अपने मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल करना पड़ा।



इस घटना से आंदोलित होकर बॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता रन्जीत शर्मा ने इसकी सत्य कहानी पर आधारित भंवरी देवी के जीवन पर एक फिल्म “भंवरी का जाल” का निर्माण, निर्देशक राकेश सैनी के निर्देशन में शुरू कर दिया, हाल ही में जोधपुर शहर के सेंट्रल जेल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थान में जाट समुदाय के लोगो के कारन काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। राजस्थान की शूटिंग के बाद अब निर्माता रन्जीत शर्मा और निर्देशक राकेश सैनी मुंबई में इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं। मढ़ स्तिथ मनीषा बंगले में इसकी शूटिंग में हम शामिल हुए।

Photo : Karamveer, Ranjeet Sharma, Sunil Pal, Saadhika, Kiran Kumar, Upasana Singh, VIP, Amar Sharma, a guest and Rakesh Saini.


फिल्म के लगभग सारे कलाकार सेट पर मौजूद थे। साधिका रंधावा (भंवरी की भूमिका में), अमर शर्मा (भंवरी के पति अमरचंद की भूमिका में), किरण कुमार (एम एल ए हरपाल सिंह की भूमिका में), करमवीर (मंत्री महिपाल मदेरणा की भूमिका में), उपासना सिंह (हरपाल सिंह की बहन इंदिरा बिश्नोई की भूमिका में) साथ ही वी आई पी और सुनील पाल पुलिस कांस्टेबल की भूमिका में मौजूद थे। डेट न होने के कारन सुदेश बेर्री (राजस्थान के एक मंत्री की भूमिका में), अरुण बक्षी (केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक की भूमिका में), मुश्ताक खान (सी बी आइ के एस पी की भूमिका में) व एहसान खान (सी बी आइ अफसर की भूमिका में) सेट पर मौजूद नहीं थे। मनीषा बंगले के लॉन में एक दृश्य किरण कुमार, साधिका व उपासना सिंह पर फिल्माया जा रहा था।  दृश्य था हरपाल के घर का जहाँ हरपाल अपनी बहन के साथ बैठा हुआ है और भंवरी उनसे कहती है की अब उसका अच्छा वक़्त शुरू हुआ है, वो ऐसी ऊँचाइयों पर पहुचेगी जहाँ उसे देखने के लिए लोगो के सिर से टोपी गिर जाएगी कभी कभी सर भी। शॉट ओ के होते ही हम ने निर्माता और निर्देशक को जा पकड़ा।
निर्माता रन्जीत शर्मा ने बताया की वो शूटिंग के आखिरी चरण में हैं, कई मुश्किलों से गुजरते हुए अब यहाँ तक पहुंचे है। पूछने पर उन्होंने बताया “इस फिल्म की शूटिंग के कारन राजस्थान की जाट बिरादरी में बड़ी हलचल मची हुई थी, जाट समाज के लोगो का मानना है की निर्माता और निर्देशक इस फिल्म  ”भंवरी  का  जाल” के जरिये जाट बिरादरी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए वहां के जाट महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस  उपायुक्त  पूर्व को ज्ञापन दिया है तथा प्रशासन से निवेदन किया है की इस फिल्म की शूटिंग पर तुरंत रोक लगे अन्यथा वे सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे व इस फिल्म का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। निर्देशक राकेश सैनी ने कहा की यह फिल्म वास्तविकता के आधार पर व तथ्यों के आधार पर बना रहे हैं, इस फिल्म को बनाने के लिए ज़रूरी परमिशन उनके पास मौजूद हैं।
साधिका जो की मुख्य भूमिका में हैं उन्होंने बताया की इस भूमिका के लिए उन्होंने काफी तैयारी की, भंवरी के किरदार को करीब से जानने के लिए वे भंवरी के घर गयी, उनके परिवार वालो से मिली, जेल में जाकर उनके पति अमरचंद से मिली, तब कहीं जा कर वो इस किरदार को निभा सकी हैं। अमर शर्मा टी वि धारावाहिक ‘बालिका वधु’ से मशहूर हो ने के बाद एक जबरदस्त भूमिका के तलाश में थे जो की इस फिल्म में पूरी हुई। किरण कुमार भी अपनी भूमिका से काफी उत्साहित हैं। करमवीर स्वयं जाट बिरादरी से होने के कारन उत्साहित भी हैं और कुछ सहमे से भी हैं, उन्हें लगता है की इस फिल्म के बाद उन्हें जाट समुदाय का कोपभाजन बनना पड़ सकता हैं।
फिल्म  ”भंवरी  का  जाल” इस वर्ष दिसंबर में प्रदर्शित होगी। फिल्म की कहानी निर्देशक राकेश सैनी ने स्वयं लिखी है, संगीत रवि पवार का है, और कैमरा देवाशीष सर्कार का है, फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं साधिका रंधावा और सुदेश बैरी साथ में अमर शर्मा, किरण कुमार, अरूण बक्षी, कंचन शर्मा, उपासना सिंह, वी आइ पी, सुनील पाल, याना मिस्त्री, करमवीर चौधरी, मेहनाज़ श्रॉफ, मुश्ताक खान और एहसान खान हैं।

No comments:

Post a Comment