Monday, 5 November 2012

Challa gali gali rulda phire... Jab Tak Hai Jaan

Sandip soparkar and jesse Randhawa's One of a Kind Depiction of the Ramayana





Jesse, Sandip Soparkar with Raveena Tandon



One of a Kind Depiction of the Ramayana
In a never seen before Dance Form
 episodes unfold through Latin & Ballroom styles presented by Sandip Soparkar and his troupe ,Raveena Tandon loved the show and sat through the evening with her mother,
She was completetly taken aback with sandip 'and jesse beautiful performance
Aditya kapoor ,with mrs shammi kapoor,smiley suri,jasvir kaur,amit dholawat,bharat and dorris



All this for a cause.... Cancer Awareness   
Sandip soparkar being a perfectionist had put a great show ,nisha Harale was the anchor for the evening

Performers :-  Jesse Randhawa, Sandip Soparrkar, Amit Dolawaat, Jassi Kaur lost of c & Students of the Studio 

Chief Guest :- Raveena Tondon
 

Claudia Ciesla’s Balma Akshay Kumar



The firangi gori- Claudia Ciesla- earlier had denied all the link ups with her costar yet now she has her heart settled on one. Her balma! The chick in a dazzling attire of black and silver, shaking her hips on a retro track and calling out to her balma in a dance club is a rare sight but the tantalizing dance number,  has all that and a bombshell-Claudia- grooving to the desi beats. Alongside Claudia is the Khiladi 786- Akshay Kumar.
Sung by Shreya Ghosal and Sreeram the dance number is penned by Sameer Anjaan. Its titillating lyrics well matched with beats and moves of Claudia has put the audience in awe. Talking about this dance number the diva says, “It was a dream to share space with Akshay in my first item song. I´m so thankful to God for giving me this big opportunity. Ganesh master’s choreography did magic on me, I could explore myself, now I know what my body is capable of” Spicing the item song with latkas and jhatkas will sure mesmerize her fans but did she find her real Balma? To which she laughs, “Yes my ultimate love is dancing! And after having gotten this chance what more could I ask for?

Saturday, 3 November 2012

Talaash Muskaanein Jhooti Hai Song

मुम्बई के मढ़ मे सम्पन्न हूई फिल्म “भंवरी का जाल” की शूटिंग



सन 2011 में हुए एक दर्दनाक हादसे ने ना सिर्फ राजस्थान को बल्कि केंद्र के सरकार को भी हिला कर रख दिया, जब एक छतीस (36) वर्षीया नर्स भंवरी देवी राजस्थान के बिलारा तहसील के जलिवाडा गाँव की रहने वाली एक दिन अचानक लापता हो गई। उसके पति अमरचंद ने तत्कालीन राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा पर अपनी पत्नी के अपहरण का इलज़ाम लगाते हुए प्रेस को बयान दिया की “मैंने कहा था उनसे की वो मेरी पत्नी को फोन न किया करे पर उलटे उन्होंने मेरी पत्नी पर ही दोष लगाया”। कहा जाता है की भंवरी के पास मदेरणा और कुछ अन्य मंत्रियों के साथ अतरंग दृश्यों का सी डी था जिसे वो उन्हें ब्लैकमेल करती थी। इस भंवरी देवी कांड ने राजस्थान सरकार को हिला कर रख दिया, यहाँ तक की मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को अपने मंत्रिमंडल में भारी फेरबदल करना पड़ा।



इस घटना से आंदोलित होकर बॉलीवुड के एक फिल्म निर्माता रन्जीत शर्मा ने इसकी सत्य कहानी पर आधारित भंवरी देवी के जीवन पर एक फिल्म “भंवरी का जाल” का निर्माण, निर्देशक राकेश सैनी के निर्देशन में शुरू कर दिया, हाल ही में जोधपुर शहर के सेंट्रल जेल में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थान में जाट समुदाय के लोगो के कारन काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। राजस्थान की शूटिंग के बाद अब निर्माता रन्जीत शर्मा और निर्देशक राकेश सैनी मुंबई में इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं। मढ़ स्तिथ मनीषा बंगले में इसकी शूटिंग में हम शामिल हुए।

Photo : Karamveer, Ranjeet Sharma, Sunil Pal, Saadhika, Kiran Kumar, Upasana Singh, VIP, Amar Sharma, a guest and Rakesh Saini.


फिल्म के लगभग सारे कलाकार सेट पर मौजूद थे। साधिका रंधावा (भंवरी की भूमिका में), अमर शर्मा (भंवरी के पति अमरचंद की भूमिका में), किरण कुमार (एम एल ए हरपाल सिंह की भूमिका में), करमवीर (मंत्री महिपाल मदेरणा की भूमिका में), उपासना सिंह (हरपाल सिंह की बहन इंदिरा बिश्नोई की भूमिका में) साथ ही वी आई पी और सुनील पाल पुलिस कांस्टेबल की भूमिका में मौजूद थे। डेट न होने के कारन सुदेश बेर्री (राजस्थान के एक मंत्री की भूमिका में), अरुण बक्षी (केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक की भूमिका में), मुश्ताक खान (सी बी आइ के एस पी की भूमिका में) व एहसान खान (सी बी आइ अफसर की भूमिका में) सेट पर मौजूद नहीं थे। मनीषा बंगले के लॉन में एक दृश्य किरण कुमार, साधिका व उपासना सिंह पर फिल्माया जा रहा था।  दृश्य था हरपाल के घर का जहाँ हरपाल अपनी बहन के साथ बैठा हुआ है और भंवरी उनसे कहती है की अब उसका अच्छा वक़्त शुरू हुआ है, वो ऐसी ऊँचाइयों पर पहुचेगी जहाँ उसे देखने के लिए लोगो के सिर से टोपी गिर जाएगी कभी कभी सर भी। शॉट ओ के होते ही हम ने निर्माता और निर्देशक को जा पकड़ा।
निर्माता रन्जीत शर्मा ने बताया की वो शूटिंग के आखिरी चरण में हैं, कई मुश्किलों से गुजरते हुए अब यहाँ तक पहुंचे है। पूछने पर उन्होंने बताया “इस फिल्म की शूटिंग के कारन राजस्थान की जाट बिरादरी में बड़ी हलचल मची हुई थी, जाट समाज के लोगो का मानना है की निर्माता और निर्देशक इस फिल्म  ”भंवरी  का  जाल” के जरिये जाट बिरादरी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए वहां के जाट महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस  उपायुक्त  पूर्व को ज्ञापन दिया है तथा प्रशासन से निवेदन किया है की इस फिल्म की शूटिंग पर तुरंत रोक लगे अन्यथा वे सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे व इस फिल्म का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। निर्देशक राकेश सैनी ने कहा की यह फिल्म वास्तविकता के आधार पर व तथ्यों के आधार पर बना रहे हैं, इस फिल्म को बनाने के लिए ज़रूरी परमिशन उनके पास मौजूद हैं।
साधिका जो की मुख्य भूमिका में हैं उन्होंने बताया की इस भूमिका के लिए उन्होंने काफी तैयारी की, भंवरी के किरदार को करीब से जानने के लिए वे भंवरी के घर गयी, उनके परिवार वालो से मिली, जेल में जाकर उनके पति अमरचंद से मिली, तब कहीं जा कर वो इस किरदार को निभा सकी हैं। अमर शर्मा टी वि धारावाहिक ‘बालिका वधु’ से मशहूर हो ने के बाद एक जबरदस्त भूमिका के तलाश में थे जो की इस फिल्म में पूरी हुई। किरण कुमार भी अपनी भूमिका से काफी उत्साहित हैं। करमवीर स्वयं जाट बिरादरी से होने के कारन उत्साहित भी हैं और कुछ सहमे से भी हैं, उन्हें लगता है की इस फिल्म के बाद उन्हें जाट समुदाय का कोपभाजन बनना पड़ सकता हैं।
फिल्म  ”भंवरी  का  जाल” इस वर्ष दिसंबर में प्रदर्शित होगी। फिल्म की कहानी निर्देशक राकेश सैनी ने स्वयं लिखी है, संगीत रवि पवार का है, और कैमरा देवाशीष सर्कार का है, फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं साधिका रंधावा और सुदेश बैरी साथ में अमर शर्मा, किरण कुमार, अरूण बक्षी, कंचन शर्मा, उपासना सिंह, वी आइ पी, सुनील पाल, याना मिस्त्री, करमवीर चौधरी, मेहनाज़ श्रॉफ, मुश्ताक खान और एहसान खान हैं।

Thursday, 1 November 2012

Bhappi lahiri's debut film "Dard e Disco" - Releasing on 9th november




                                          

‘It’s Rocking…Dard – e – Disco’, by Dhumketu Punatar Films has already created rage in the industry for its Music, after all King of Disco recreated magic in this movie.

It’s Rocking…Dard – e – Disco, a movie where the King of Disco Bappi Da recreates its magic by not only giving chartbuster music but also acting for the very first time in his entire career of 40 years in this industry.

The film recently had its music launch with great pomp pomp… the Disco way, giving the industry all new party anthems to groove on to. This doesn’t come as a surprise asBappi da is the man behind it.

Dhumketu Punatar of Dhumketu Punatar films fame is a man in happy spirits now, “I was confident about the film’s music right from the beginning. The star cast of the film had been supportive of me since the very start. All I can say is I am happy & all I am waiting for is the audiences to love the film & its music”, exclaimed an elated Dhumketu.

Bappi da tells, “I love these responses for the film’s music. It is rocking! When I look back at the time, when Dhumketu walked up to me with this film & I readily agreed & the way it has turned out to be,  makes me happy for this decision to act for the very first time. I hope my fans shall love this new avatar of mine as much as they have loved my music for all these years.”

Just like the music, the film looks promising enough!!!

Dhumketu Punatar, the next promising producer to be whose cast some of interesting new comers & finest actors like Rituparna Sen Gupta, Sneha Ullal, Sharad Saxena, Asrani, Shakti Kapoor, Upasana Singh, Arun Bakshi, Aryaman Ramsey, Akshay Kapoor in his maiden venture talks about his film, “Entertainment is what audiences are looking for. I chose Film production because that is where my heart lies & with Dard – e – Disco, people will leave the theatre stress free. We have put our heart & soul to make it a feel good movie with a happy ending.”

To ‘It’s Rocking… Dard – e – Disco”… Keep Rocking!!!

Jiya Re - Full song of 'Jab tak hai jaan'