Sunday, 1 April 2012

विक्की डोनर के म्यूजिक लौंच पर जॉन अब्राहम का डांस धमाल



मुंबई, मलाड के इनौर्बिट मॉल में 30 मार्च की शाम कुछ खास ही रंगीन थी जब फिल्म 'विक्की डोनर' का बड़ी गर्मजोशी से म्यूजिक लौंच हुआ.





मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म 'विक्की डोनर' के म्यूजिक लौंच के अवसर पर जहाँ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी, जॉन अब्राहम और फिल्म के हीरो आयुष्मान खुराना ने 'विक्की डोनर' टी शर्ट पहने उसी फिल्म के एक गाने 'रम व्हिस्की....' पर क्या खूब डांस परफौरमेंस किया. 




फिल्म का यह म्यूजिक वीडियो वहां मौजूद मीडिया को भी दिखाया गया. स्पर्म डोनेट पर बेस्ड फिल्म 'विक्की डोनर' आगामी 20  अप्रैल को रिलीज हो रही है. 

No comments:

Post a Comment